कानपुर में मां बेटी की दबंगई का वीडियो, महिला को बेरहमी से घसीट कर पीटा और बाल नोचे - Video of thrashing of Kanpur woman
कानपुर: बिल्हौर थाना क्षेत्र की उत्तरीपूरा चौकी के ऐमा गांव में महिला से मारपीट (viral video of woman beating in Kanpur) का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दबंग मां बेटी एक महिला को घसीट कर और पटक-पटक कर पीटते (Kanpur mother daughter beat up) नजर आ रही हैं. यह घटना गुरुवार की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साफ देखा जा सकता है कि किस तरह मां बेटी महिला के बाल पकड़कर पीटते हुए घर से सड़क तक खींचकर ले जाती हैं. उत्तरीपूरा चौकी इंचार्ज पवन दुबे ने बताया कि इस वायरल वीडियो की जांच दारोगा अतुल कुमार यादव को सौंप दी गई है. नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.