'शांत देश को तुम कुचक्र से यदि सुलगाओगे, तो दर-दर ठोकर खाओगे पकड़ कर जेल भी जाओगे'- इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय - उन्नाव ताजा खबरें
उन्नाव: जिले में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. धर्मराज वीडियो में शायराने अंदाज में बलवाइयों और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर तंज कसते दिखाई दे रहे है. इंस्पेक्टर धर्मराज वीडियो में शायरी में कहे रहे हैं,'सोशल साइट पर आकर नफरत फैलाओगे, तो दर-दर ठोकर खाओगे पकड़ कर जेल भी जाओगे. ऐसी ही कई शायरी वीडियो में सुनाई दे रही है. धर्मराज उपाध्याय पुलिस इंस्पेक्टर के साथ-साथ एक बेहतर कवि भी हैं. वह लगातार कई विषयों पर अपनी कविता प्रस्तुत करते रहते हैं. इसके पहले भी धर्मराज उपाध्याय के कई वीडियो सोशल मीडिया पर आ चुके हैं.