दबंग दारोगा ने महिला को दी गाली, VIDEO वायरल होने के बाद सस्पेंड - कुशीनगर की खबरें
कुशीनगरः अहीरौली थाना में तैनात दारोगा सुनील सिंह की दबंगई का वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में दारोगा एक महिला को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए नजर आ रहा है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि लगभग आठ महीने पहले के मामले में विवेचना के नाम पर महिला के घर जाकर गालियां दीं. दारोगा ने धमकी दी कि अब विवेचना में परिवार के लोगों को जेल भेजूंगा. पीड़ित परिवार न्याय के लिए उच्च अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं. पुलिस अधीक्षक ने आरोपी को सस्पेंड कर सीओ को जांच सौप दी है. पूरा मामला अहिरौली थाना क्षेत्र के असना गांव का है.