उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

दबंगों के फौजी को पीटने का वीडियो वायरल, खुलेआम घूर रहे हमलावर - up latest news in hindi

By

Published : May 5, 2022, 11:53 AM IST

आगरा: जनपद में एक फौजी को बड़ी बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. जिले के थाना अछनेरा की घटना है. जहां लोगों ने इकठ्ठे होकर फौजी की लाठी-डंडों से पिटाई की. फौजी का आरोप है कि वह स्टेशन से टिकट लेने गया था. तभी लोगों ने उस फौजी को घेर कर लाठी-डंडे बरसाने शुरू कर दिए. इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट तो दर्ज कर ली है. लेकिन अभी तक मामले में आरोपियों पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है. इस संबंध में फौजी आज भी जिला मुख्यालय में एसएसपी से न्याय की गुहार लगाने पहुंचा था. बता दें कि, फौजी की श्रीनगर में तैनाती है. वहीं, फौजी का कहना है कि दबंग उसे पीटने के बाद लहुलुहान अवस्था में छोड़कर भाग गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details