मुजफ्फरनगर में बुढ़ाना सीओ ने हाथ में गजरा पहन कर बदतमीज दिल गाने पर लगाए ठुमके - सीओ बुढ़ाना विनय कुमार गौतम
मुजफ्फरनगर: जनपद में तैनात सीओ बुढ़ाना विनय कुमार गौतम निजी कार्यक्रम में बदतमीज दिल गाने पर ठुमके लगाते नजर आये. उनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर (viral video of budhana co dance in muzaffarnagar) वायरल हो रहा है. 48 सेकेंड के इस वीडियो में एक और महिला, पुरुष फिल्मी गानों पर झूमते नजर आ रहे हैं. सीओ बुढ़ाना विनय कुमार गौतम के वायरल वीडियो से सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा हुआ है. वायरल वीडियो में विनय कुमार गौतम काली शर्ट में दिख रहे हैं. विनय गौतम हाथों में फूलों का गजरा लपेटे पार्टी की मस्ती में डूबे दिख रहे हैं. यह वीडियो 21 जून का बताया जा रहा है. नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.