ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र में की रेलवे लाइन की मांग, रेल मंत्री से मिलकर उठाएंगे मुद्दा - बागपत के ग्रामीणों की मांग
मेरठ से हरियाणा के पानीपत रेलवे लाइन (Panipat Railway Line) का निर्माण शुरू होने वाला है. लेकिन उससे पहले ही मुजफ्फरनगर और बागपत के ग्रामीणों ने अपने जनपद से रेलवे लाइन निकालने की मांग की है. इससे लोगों को रेल सफर का लाभ मिल सकेगा. इसी के चलते बागपत के चोगामा क्षेत्र के निरपुडा गांव में लोगों ने एक मीटिंग बुलाई. उसमें रेलवे ट्रैक को जिले के निरपुडा, टीकरी, रामाला और एलम समेत कई गांव की सीमा से निकालने की मांग की गई. इसके लिए गांव-गांव जाकर लोगों को जागरुक करने की बात भी कही. साथ ही ग्रामीणों ने बागपत सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह के साथ रेल मंत्री से मिलकर मुद्दे को उठाने की बात कही है.