चोर के हाथ-पैर बांधकर ग्रामीणों ने की धुनाई, देखें VIDEO - बहबल टोला में चोरी
सुलतानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के बहबल टोला में रविवार देर रात दो चोर दीवार कूद कर घर में घुस गए. चोरों ने आलमारी का लॉकर तोड़कर बैग में रखे 84 हजार रुपये, पासपोर्ट, ड्राइवरी लाईसेंस, कोरोना सर्टीफिकेट चुरा लिया. सामान चोरी करके एक साथी फरार हो गया. लेकिन दूसरे को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. ग्रमीणों ने युवक के हाथ-पैर बांधकर धुनाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फिलहाल ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.