ग्रामीणों ने चोर को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा, देखें VIDEO - चोर की पिटाई
मेरठ के लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र में घर के अंदर घुसकर मोबाइल चुराते हुए एक चोर रंगे हाथ पकड़ लिया गया. ग्रामीणों ने चोर को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा. चोर की पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चोर को पकड़ कर जेल भेज दिया. चोर के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है, लेकिन लोगों की इस अमानवीय करतूत पर पुलिस ने पर्दा डाल दिया. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.