गांव में दहशत फैलाने आए थे बदमाश, ग्रामीणों ने कर दी धुनाई - गांव में दहशत
पीलीभीत जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र के खंडेपुर गांव में 6 हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट की योजना बनाकर एक ग्रामीण के घर पर धावा बोल दिया. बदमाशों की आहट सुनकर जब परिवार के लोग उठे तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद आस पड़ोस के लोग भी एकत्र हो गए और लाइसेंसी बंदूकों से फायरिंग कर बदमाशों को ललकारा. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. देर रात पूरे मामले की सूचना मिलने पर पूरनपुर थाना पुलिस घटनास्थल का जायजा लेने पहुंची. घटना के बाद रविवार सुबह जब ग्रामीण अपने खेतों की तरफ जा रहे थे, तो गन्ने में बैठे दो संदिग्ध युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पूरनपुर थाना पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.