सहारनपुर: चोरी के शक में युवक को रस्सी से लटकाकर किया अधमरा, वीडियो वायरल होने पर दो गिरफ्तार - सहारनपुर में युवक की पिटाई
सहारनपुर: जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक युवक की न सिर्फ पिटाई की जा रही है, बल्कि उसको रस्सी से बांधकर लटकाया हुआ है. थाना बेहट इलाके के गांव सढौली में एक युवक नशे की हालत में इकरार उर्फ टूंडा के घर में घुस गया. वहां मौजूद टूंडा और उसके साथियों ने चोरी करने के शक में युवक को पकड़ लिया. युवक पर चोरी का आरोप लगाते हुए टूंडा ने न सिर्फ उसकी जमकर पिटाई की, बल्कि दो घंटे तक रस्सियों से बांधकर लटकाए रखा. इतना ही नहीं लाठी-डंडों से खूब पीटा. युवक की पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि थाना बेहट के गांव सढौली में एक युवक को रस्सी से बांधकर पीटने का वीडियो सामने आया था. पीड़ित की तहरीर और वीडियो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुदकमा दर्ज कर लिया गया. दो युवकों को गिरफ्तार भी किया गया है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक नशे का आदि है और नशे की हालत में दबंगों के घर में चला गया था.