उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

पुलिस का अवैध वसूली करते हुए वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज - चन्दौली वायरल वीडियो

🎬 Watch Now: Feature Video

By

Published : May 27, 2022, 4:36 PM IST

चंदौली: जिले की पुलिस एक बार फिर अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में है. पैंथर दस्ते में तैनात दो पुलिसकर्मियों का गिट्टी लदे ट्रक चालक से रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो रहा है. इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है. बहरहाल, एसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए दोनों आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही दोनों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है जिसकी जांच अपर पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं. शुक्रवार को सोशल मीडियो पर एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें बबुरी थाने के पैंथर दस्ते में तैनात दो पुलिसकर्मी गिट्टी लदे ट्रक से रिश्वत लेते नजर आ रहे हैं. वीडियो बबुरी क्षेत्र अंतर्गत लेवा सिकंदरपुर मार्ग का है. बताया जा रहा है कि टोल टैक्स से बचने के प्रयास में ट्रक चालक रूट बदलकर सिकंदरपुर लेवा मार्ग से निकलते हैं. इस पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी के इन ट्रकों से पैसे लेकर अपनी जेब भरते थे. मामले की जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी मुखर्जी को जिम्मेदारी सौंपा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details