राह चलती महिलाओं से छेड़छाड़ करते मनचलों का Video Viral - mathura latest news
मथुरा: जनपद में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूटी सवार कुछ मनचलों द्वारा राह चल रही महिलाओं और युवतियों को छेड़ा जा रहा है. दरअसल, ये वीडियो मथुरा के महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रमणरेती के समीप का बताया जा रहा है. वहीं, एसपी देहात श्रीश चंद्र का कहना है कि सोमवार को थाना महावन क्षेत्र अंतर्गत रमणरेती क्षेत्र में महिलाओं के साथ कुछ युवकों द्वारा अभद्रता किए जाने की बात प्रकाश में आई थी. मामले में प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपी युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.