बारात में बज रहा था डीजे, फिर अचानक चलने लगे लात-घूसे, देखें VIDEO - सहारनपुर की ताजा खबर
यूपी के सहारनपुर में बारात में डीजे पर नाचने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर लात-घूसे चलने लगे. मारपीट में कई लोगों के घायल होने की खबर है. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि थाना रामपुर मनिहारान इलाके के जंधेड़ा गांव से बारात आई थी. बारात में बारद्वारी के दौरान डीजे पर नाचते समय गाना बदलने को लेकर बारातियों में आपस में ही कहासुनी हो गई और देखते ही देखते दोनों गुटों में जमकर लात-घूसे चलने लगे.बाद में जिम्मेदार लोगों द्वारा बीच-बचाव कराया गया और पंचायत बुलाकर दोनों पक्षों के बीच विवाद का निपटारा कर दिया गया.