झांसी: बर्थडे पार्टी में तंमचे पर डिस्को का वीडियो वायरल, युवक गिरफ्तार - वायरल वीडियो
झांसी के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के लड़ावरा गांव में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक तमंचा हाथ में थामे लड़कियों के साथ डांस करता दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि जन्मदिन पार्टी के मौके पर एक समारोह का आयोजन किया गया था और इसी दौरान नाच-गाने का कार्यक्रम चल रहा था. कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद एक युवक घर में रखा तमंचा लेकर आया और उसे लहराते हुए लड़कियों के साथ डांस करने लगा. किसी ने इस डांस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई. वायरल हो रहा वीडियो 17 सितम्बर का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो के आधार पर मोनू राजपूत नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है. एसपी देहात राहुल मिठास के मुताबिक वायरल वीडियो की जांच की गई तो पता चला कि गांव में एक बर्थडे कार्यक्रम था, जिसमें कुछ लोग डांस कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक अपने घर से अवैध तमंचा ले आया और उसे लेकर डांस करने लगा. पुलिस ने आरोपी को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है.