उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

चारपाई पर बैठने का किया विरोध, युवक की पिटाई - दबंगों ने युवक की पिटाई की

By

Published : Jul 27, 2021, 4:51 PM IST

फर्रुखाबाद जिले के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के निनोआ ग्राम में मामूली विवाद के चलते दबंगों ने युवक की पिटाई कर दी. दरअसल फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव निनोआ निवासी शशी पत्नी टीपू उर्फ जसवंत पुत्र पप्पू दरवाजे पर चारपाई पर बैठा था. तभी पड़ोसी पुत्र की चारपाई पर बैठ गया. बैठने का विरोध करने पर आरोपित ने पुत्र की पिटाई कर दी. इसके बाद उसे घर से ले जाकर पोल में बांधकर पीटा. घटना का वीडियो बनाने पर आरोपितों ने युवक की बहन की भी पिटाई कर दी. पुलिस ने पीड़ितों के खिलाफ ही मारपीट की एनसीआर दर्ज कर ली है. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. युवती की मां ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है.वहीं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा में बताया की मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.पुलिस अधीक्षक ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details