लड़की छेड़ने के आरोप में युवक को चप्पलों की माला पहनाकर घुमाया, वीडियो वायरल - लड़की छेड़ने का मामला
कन्नौज: जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मझरेटा गांव में एक युवती कुछ दिन पहले अपने मामा के घर घूमने आई थी. तब से युवती अपने मामा के घर रह रही थी. बुधवार को गांव के ही रहने वाले एक युवक ने युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी. युवक की हरकतों को देख युवती ने परिजनों से शिकायत कर दी. छेड़छाड़ की बात सुनते ही परिजन आग बबूला हो गए. परिजनों और ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. जब परिजनों का मन इतने से भी नहीं भरा तो युवक का सिर मुंडवाकर चप्पलों की माला पहना दी. उसके बाद युवक को पूरे गांव में घुमाया. इस दौरान ग्रामीणों ने युवक को चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सोशल वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. थाना प्रभारी विमलेश कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से मामले की जानकारी मिली थी. गांव में पहुंचकर जांच पड़ताल की. जिसमें पता चला कि लड़की के दो मामा ने चप्पलों की माला पहनाकर घुमाया है. पीड़ित युवक की तलाश की जा रही है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.