जानिए, भीषण गर्मी में शरीर का तापमान कैसे संतुलित करते हैं बाघ - पानी में खेलते हुए बाघ का वीडियो वायरल
भीषण गर्मियों में बाघ अपने शरीर का तापमान कैसे मेंटेन करते हैं, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक बाघ अपने शरीर की गर्मी को संतुलित करने के लिए पानी में बैठकर जीफ से थोड़ा-थोड़ा करके पानी पी रहा है. वायरल वीडियो लखीमपुर खीरी जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व का बताया जा रहा है. दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर रह चुके आईएफएस रमेश पाण्डेय ने यह वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. रमेश पाण्डेय के अलावा कई लोग भी इस वीडियो को शेयर कर चुके हैं.