अब नमक की चोरी! VIDEO में देखिए कैसे गाड़ी में बोरियां भर रहे चोर - शाहगंज कोतवाली जौनपुर
चोरी की खबरें तो आती रहती हैं, लेकिन अब नमक भी चोर चोरी करने लगे हैं. जौनपुर के शाहगंज कोतवाली के ठीक बगल कलेक्टरगंज में चोरों ने नमक की बोरियों को चार पहिया वाहन में भरकर उठा ले गए. यह वारदात का दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.