चार महीने बाद हत्याकांड का वीडियो वायरल...देखिए कैसे हो रही पिटाई
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में चार महीने पहले ट्रक क्लीनर हत्याकांड में मृतक को प्रताड़ित करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो गोरखपुर का बताया जा रहा है. वीडियो सामने आने में बाद पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने मृतक का वीडियो सामने आने के बाद अब मामले की जांच तेज कर दी है, फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के सरनिया के रहने वाले ट्रक क्लीनर इकबाल उर्फ बाला का शव 14 मई को बोर में बंद मिला था. जबकि मृतक इकबाल पिछली एक मई से गायब बताया जा रहा था. उसके स्वजनों ने तिलियापुर के पशु तस्करों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमे सीबी गंज की पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और जांच के दौरान चार और आरोपियों के नाम प्रकाश में आए थे जिसकी पुलिस जांच कर रही थी. कैंट पुलिस इकबाल हत्याकांड की जांच कर फरार आरोपी की तलाश कर रही थी, पर अब कई महीने बाद मृतक इकबाल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल, इकबाल हत्याकांड की जांच कर रही कैंट थाने की पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. कैंट थाने के इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो गोरखपुर के खलीलाबाद का का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो की जांच कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
Last Updated : Sep 4, 2021, 11:19 AM IST