उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

बेखौफ दबंग की गुंडई का वीडियो वायरल, चाट की दुकान पर घंटों मचाया उत्पात - प्रतापगढ़ खबर

By

Published : Aug 25, 2021, 7:23 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 8:52 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में बेखौफ दबंग की गुंडई का वीडियो वायरल हो रहा है, जलेबी और चाट की दुकान पर नास्ता करने के बाद दबंग ने जमकर उत्पात मचाया है. मामला लालगंज कोतवाली के बाबूगंज बाजार का है जहां दुकानदार के गाड़ी हटाने की बात कहने से नाराज दबंग अजय कुमार ने सरेबाजार दुकान का सामान तोड़ने लगा. युवक दुकान का सामान फेकता रहा, तोड़ता रहा. इतने से भी दबंग का मन नहीं भरा तो उसने ठेले को पलटने का प्रयास किया. दरअसल, बाबूगंज बाजार में शाहिद उर्फ छोटू जलेबी और चाट की दुकान लगता है. पहले तो दबंग अजय पांडे ने दुकान पर जमकर नास्ता किया फिर गाड़ी हटाने के नाम पर दुकानदार और उसके बीच कहासुनी हो गई. कहासुनी इसनी बढ़ गई कि दबंग ने गरीब दुकानदार की दुकान पर जमकर तांडव करने लगा. दुकान में तोड़फोड़ करते हुए समान को सड़क फेक दिया. वहीं दुकानदार की शिकायत पर लालगंज पुलिस ने युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्रा का कहना है कि पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है, युवक कुछ डिस्टर्ब भी बताया जा रहा है.
Last Updated : Aug 25, 2021, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details