सोशल ऑडिट कराने के नाम पर लिए तीन हजार रुपये, वीडियो वायरल - unnao viral video
उन्नाव जिला सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर अविनाश वाजपेयी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अविनाश वाजपेयी किसी अन्य व्यक्ति से 3,000 रुपये लेते दिख रहे हैं. वहीं, जो व्यक्ति तीन हजार रुपये दे रहा है वह अविनाश वाजपेयी के पास जाकर पहले पैसे गिनता है और बातचीत के बाद पैसे दे देता है. कुछ पैसे बाद में भी देने की बात भी वीडियो में सुनाई पड़ रही है. वही वीडियो वायरल होने के बाद संज्ञान लेते हुए उच्चाधिकारियों ने इसकी जांच जिला विकास अधिकारी को देकर जांच में दोषी पाए जाने पर अविनाश वाजपेयी पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.