इटावा: पुलिसकर्मी से मारपीट का वीडियो वायरल, युवक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में पुलिसकर्मी से मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. घटना के बाद प्रशासन ने तुरंत ही संज्ञान लेते हुए आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि दोनों युवक शराब की बोतल टूटने को लेकर लड़ रहे थे, जिसका बीच-बचाव करने गए पुलिसकर्मी पर युवकों ने हमला बोल दिया और उसके साथ मारपीट की. मामला इटावा जनपद के थाना बकेवर के अंतर्गत का है. एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसको प्रशासन ने संज्ञान में लेकर आरोपी युवक पर कार्रवाई करते हुए उस युवक को हिरासत में ले लिया है.वहीं इस मामले में युवकों का चालान किया गया है