आगरा में खनन माफिया के गुर्गों ने पुलिसकर्मी को दौड़ाया, Video Viral
आगरा: जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक पुलिसकर्मी को दौड़ाते नजर आ रहे है. इसके बाद सिपाही पुलिस जीप में जाकर बैठ जाता है. वहीं, सीओ ने बताया कि वीडियो भी उनके संज्ञान में अभी आया है. राजस्थान के खनन माफिया के गुर्गों ने उस दिन नरेंद्र सिंह के साथ मारपीट की थी, उसका वीडियो भी है. मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को गिफ्तार किया जाएगा.