सिद्धार्थनगर से ऑपरेशन का वीडियो वायरल, जानें क्या बोले सीएमओ - ईटीवी भारत यूपी न्यूज
सिद्धार्थनगर: जनपद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इस वीडियो में दो लोगों द्वारा एक व्यक्ति ऑपरेशन किया जा रहा है. लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि ऑपरेशन करने वालों में से एक व्यक्ति सफाई कर्मचारी है. जबकि वीडियो में ऑपरेशन करने वाला व्यक्ति अपने आप को बीयूएमएस डॉक्टर बताता है. वहीं, इस मामले में सीएमओ डॉ. अनिल कुमार चौधरी का कहना है कि वायरल वीडियो का मामला संज्ञान आया है और मामले में विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं, जांच पड़ताल में जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.