बारिश का मौसम आते ही मस्ती में नाचने लगा नाग-नागिन का जोड़ा, देखे ये Video - nag naagin dance
ललितपुर: नाग-नागिन के किस्से या फिर उनका डांस आपने हिंदी फिल्मों में तो कई बार देखा होगा. लेकिन रियल लाइफ में नागों का डांस करते देखना शायद ही मुमकिन हो. जी हां रविवार शाम प्रकृति का एक खूबसूरत नजारा सामने आया. यहां ललितपुर के तहसील मड़ावरा के ग्राम रनगांव में एक नाग-नागिन का जोड़ा आलिंगन करता दिखाई दिया. इस नजारे को जिसने भी देखा, उसने छिपकर इसे मोबाइल में कैद कर लिया. यह अद्भुत दृश्य करीब एक घंटे तक दिखाई दिया.