चलती कार बनी आग का गोला, लोगों ने कूदकर बचाई जान, Video Viral - Video of moving car caught fire
मथुरा जनपद में चलती हुई कार(fire in moving car) से अचानक लपटें निकलने लगीं. आग लगने के बाद कार सवारों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. कार में आग लगने की सूचना किसी राहगीर ने दमकल विभाग को दी. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कार में लगी आग(moving car caught fire) को बुझाया. आग लगने की घटना का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवादा गांव के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway Mathura) की बताई जा रही है, देखें वीडियो...