अयोध्या में कंपनी गार्डन के पास घूम रहे तेंदुए का वीडियो वायरल, वन विभाग ने कई जगह पर बिछाया जाल - leopard in Ayodhya
अयोध्या जिले में बीते लगभग 15 दिन से शहर के कैंटोनमेंट एरिया में रहने वाले लोगों के लिए खौफ का पर्याय बने तेंदुए का वीडियो फिर सामने आ गया है. इस बार इलाके के ही रहने वाले लोगों ने कार के अंदर बैठकर तेंदुए का एक वीडियो बनाया है. वीडियो के सामने आने के बाद क्षेत्र के लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द जाल लगाकर तेंदुए को पकड़ा जाए. छावनी परिषद ने एक पत्र जारी कर लोगों को आगाह कर दिया है. लोगों को निर्देशित किया गया है कि वह अकेले सुनसान जगहों पर ना घूमें. वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए एक पिंजरा लगाया है, जिसमें बकरी को बांधा गया है. हालांकि अभी तक तेंदुआ वन विभाग के पिंजरे में कैद नहीं हो पाया है, जिससे इलाके के लोगों में खौफ बना हुआ है.