दारोगा ने की दूधवाले के साथ मारपीट - video of inspector
मथुरा: नगर कोतवाली क्षेत्र (Nagar Kotwali area) भरतपुर गेट पुलिस चौकी (Bharatpur Gate Police Chowki) इंचार्ज विजय कुमार का एक दूधवाले के साथ मारपीट का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि, शुक्रवार की देर रात विजय कुमार अपने चौकी के सिपाहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमण के लिए निकले थे. तभी भरतपुर गेट पर दूध बेच रहे एक दुकानदार के साथ उनकी हो रही कहासुनी मारपीट तक जा पहुंची. नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता