कस्तूरबा गांधी विद्यालय में छात्राओं से बनवाई जा रही रोटियां, देखें VIDEO
अलीगढ़ जिले के विजयगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं के झाड़ू-पोंछा व खाना बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं, छात्राओं का कहना है कि विद्यालय की प्रधानाचार्य द्वारा प्रतिदिन विद्यालय परिसर में झाड़ू-पोछा लगवाया जाता है व उनसे खाना बनवाया जाता है. छात्राओं ने बताया कि जब काम करने का विरोध किया जाता है, तो प्रधानाचार्य विद्यालय से नाम काटने की धमकी देती हैं. वहीं, शिकायत करने पर छात्राओं के नाम काटने की धमकी दी जा रही है. बीएसए ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया है. ईटीवी भारत किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.