जौनपुर में युवती ने तमंचे से की फायरिंग, VIDEO वायरल - सरपतहां थाना क्षेत्र
जौनपुर जिले में सोशल मीडिया पर युवती का कट्टे से फायरिंग करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो सरपतहां जिले के एक गांव का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो 8 महीने पुराना है. युवती अपने भतीजे के जन्मदिन के मौके पर देशी कट्टे से फायर की थी. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवती को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ में युवती ने बताया कि उसकी शादी नवंबर माह में होने वाली है, उसे छोड़ दें नहीं तो उसकी शादी टूट जाएगी. थानाध्यक्ष सरपतहा संजय सिंह ने बताया कि वीडियो आठ माह पूर्व जन्मदिन के अवसर पर हर्ष फायरिंग का है. जांच-पड़ताल की जा रही है. हालांकि वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता.