इससे पहले नहीं देखा होगा इतना बड़ा सांप, पकड़ने के लिए बुलानी पड़ी क्रेन - giant snake caught in dhanbad
धनबाद: कोयलांचल में विशालकाय अजगर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जो सिंदरी में स्थित हर्ल ( HURL) परिसर का बताया जा रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा अजगर काफी विशाल है और इसका वजन सौ किलो से अधिक बताया जा रहा है. वायल वीडियो के मुताबिक अजगर के सामने किसी के जाने की हिम्मत नहीं हुई इसलिए उसे जेसीबी से उठाया गया है. हालांकि वीडियो आने के बाद जब ईटीवी भारत ने धनबाद डीएफओ से इस बाबत जानकारी ली तो उन्होंने इस अजगर के पाए जाने की पुष्टि नहीं की है. उन्होंने बताया कि वन विभाग को किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है. हर्ल प्रबंधन ने भी इस प्रकार की घटना से इनकार किया है.