देखिए कैसे गंगई मैना बोल रही हरे कृष्णा-हरी बोल... - वृंदावन थाना क्षेत्र
मथुरा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में गंगई मैना नामक पक्षी हरे कृष्णा, हरे कृष्णा बोलती नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो वृंदावन थाना क्षेत्र में स्थित गोड़िया मठ का है. यहां कुछ लोगों द्वारा हरे कृष्णा हरी बोल कहने के बाद गंगई मैना भी इन नामों को दोहरा रही है.