मेरठ: बिजली विभाग का एसएसओ ड्यूटी के दौरान पी रहा था शराब, देखें वीडियो - वायरल वीडियो
मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र स्थित बिजली घर पर तैनात एसएसओ का ड्यूटी के दौरान शराब पीते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि ड्यूटी के दौरान तारापुरी बिजली घर पर तैनात एसएसओ आजाद पाल शराब के पैक बनाता हुआ नजर आ रहा है. वहीं आए दिन बिजली विभाग की लापरवाही के चलते कई विद्युत कर्मचारियों की मौत हो रही है. इस मामले में अब पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के चीफ इंजीनियर एसबी यादव ने जांच बैठा दी है. उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.