सिंचाई व जल संसाधन विभाग कार्यालय में बना शराब पीने का अड्डा, देखें वीडियो - सिंचाई विभाग के एक्सईन साहब संजय कुमार
बुलंदशहर : जनपद के दिल्ली रोड स्थित सिंचाई और जल संसाधन विभाग के कार्यालय में शुक्रवार देर शाम जमकर जाम छलका. वहीं, इस दौरान दो जूनियर इंजीनियर और प्रधान सहायक को कार्यालय में जाम पीते हुए सिंचाई विभाग के एक्सईन साहब संजय कुमार ने रंगे हाथों पकड़ लिया. आरोप है कि कार्यालय में शराब पीने पर टोकने पर तीनों ने अभद्रता की. इसके बाद शराब की बोतलें और गिलास लेकर निकल गए. वहीं, एक्सईन साहब संजय कुमार का कहना है कि देर शाम कार्यालय में इंजीनियर और एक प्रधान सहायक शराब पी रहे थे. उनके खिलाफ रिपोर्ट उच्च अधिकारियों और शासन को भेज दी गई है. जबकि मेरा तबादला लखनऊ हो गया है.