खतरे में नौनिहालों का भविष्य: जिन हाथों में होनी थीं किताबे उनमें थमा दी झाड़ू, देखें Video - video of kids sweeping
फर्रुखाबाद: एक तरफ सरकार बच्चों को शिक्षित करने को विभिन्न योजनाएं चला रही है. लेकिन दूसरी ओर जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालय से बच्चे का झाड़ू लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. ये वीडियो फर्रुखाबाद जिले के शमशाबाद ब्लॉक क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर बैरागर का बताया जा रहा है. वहीं, बीएसए लालजी यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. बीईओ को जांच के लिए भेजा है, जो भी ताथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर कार्रवाई होगी.