इस स्कूल में कलम के बजाए नौनिहालों के हाथों में है झाड़ू, देखें Video - घिरोर के परिषदीय विद्यालय
मैनपुरी: उत्तर प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों में व्यवस्थाओं को सुधारने के चाहे कितने ही दावे और वादे क्यों न कर ले लेकिन आए दिन सामने आ रही तस्वीरे कुछ और हकीकत बयां कर रही है. जी हां, कुछ ऐसी ही वीडियो मैनपुरी से सामने आई है, जहां स्कूल में पढ़ने के बजाए बच्चे झाड़ू लगाते नजर आ रहे है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो घिरोर के परिषदीय विद्यालय का है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.