घर की छत पर चढ़े सांड ने मचाया उत्पात, वीडियो वायरल - घर की छत पर चढ़ा सांड
अमरोहा में डिडौली कोतवाली के क्षेत्र के गांव पूरनपुर में गुरुवार दोपहर एक सांड गांव के ही रहने वाले जसराम पाल के घर की सीढ़ियों पर चढ़ गया और फिर छत पर पहुंचकर उत्पात मचाने लगा. आनन-फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को फोन करके बताया. मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मिलकर क्रेन के जरिए सांड को नीचे उतारा. सांड को देखने के लिए आस-पास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिनमें से किसी ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया.