कार से उतारकर भाजपा नेता दिनेश ठाकुर को पीटा, वीडियो वायरल - भाजपा नेता दिनेश ठाकुर को पीटा
मुरादाबाद: पीतल नगरी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों द्वारा गाड़ी से उतारकर एक शख्स की जमकर पिटाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री दिनेश ठाकुर का है, जिन्हें विशेष समुदाय के लोगों द्वारा कार से उतारकर पीटा जा रहा है. आरोप है कि भाजपा नेता एक बाइक सवार को टक्कर मारकर भाग रहे थे. वहीं, भाजपा नेता ने कोतवाली में तहरीर देकर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है, हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.