महिला पर छींटाकसी करना बुजुर्ग व्यक्ति पड़ा मंहगा, लोगों ने पेड़ से बांधकर पीटा - पेड़ से बांधकर बुजुर्ग को पीटा
उन्नाव जिले में एक बुजुर्ग व्यक्ति को पेड़ से बांधकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोप है कि बुजुर्ग एक महिला और उसके परिवार पर छींटाकशी करता था. इसी बात के लिए स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग व्यक्ति की पेड़ से बांधकर पिटाई की है. वायरल वीडियो उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है. इस मामले में बिहार थाने के कार्यवाहक एसएचओ जय नारायन ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना की जांच करके आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.