जानलेवा हमले के आरोपी कर रहे तमंचे पर डिस्को, वीडियो वायरल - प्रतापगढ़ से वीडियो वायरल
प्रतापगढ़ में जानलेवा हमले के आरोपियों का तमंचे पर डिस्को का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दबंग फिल्मी गाने पर तमंचा लहराते हुए डांस कर रहे हैं. दबंगों के ऊपर संग्रामगढ़ थाने में जानलेवा हमले के मामले में मुकदमा दर्ज है. मुकदमा दर्ज करने वाले वादी जिया लाल सरोज की बीते 31 अक्टूबर को संदिग्ध मौत हो गयी थी. बताया जा रहा कि उसके अगले ही दिन इसकी खुशी में हरिकेश और सरोज तमंचे पर डांस कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है,और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कह रही है.