शर्मनाक: चोरी के शक में युवक को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया, देखें वीडियो - young man naked
संभल जनपद स्थित हयातनगर कोतवाली क्षेत्र में भी कानपुर की तरह सोमवार को मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है. यहां भी चोरी के शक में भीड़ ने एक युवक को निर्वस्त्र कर पीटा. इतना ही नहीं, ग्रामीणों ने उसे निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया और युवक छोड़ देने की गुहार लगाता रहा, लेकिन ग्रामीणों ने उसकी एक न सुनी. हालांकि, प्रकरण से संबंधित सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने पीड़ित युवक का मेडिकल परीक्षण कराया है. एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि पीड़ित युवक की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.