शर्मनाक: चोरी के शक में युवक को निर्वस्त्र कर फल मंडी में घुमाया, देखें वीडियो - young man beaten up in kanpur
कानपुर नगर के सचेंडी थाना क्षेत्र स्थित चकरपुर फल और सब्जी मंडी में सोमवार को चोरी के शक में युवक को निर्वस्त्र कर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोप है कि युवक सब्जी चोरी कर भागने के फिराक में था. इसी दौरान मंडी के व्यापारियों ने उसे पकड़कर निर्वस्त्र कर दिया और पीटते हुए पूरी मंडी में घुमाकर मानवता को शर्मसार कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए सचेंडी थाना पुलिस ने आरोपी व्यापारियों पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है.