संत कबीर नगर: विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर मासूम का वीडियो वायरल, लोगों ने सराहा - stay safe from coronavirus
विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर यूपी के संत कबीर नगर जिले की एक मासूम बच्ची का वीडियो खासा वायरल हो रहा है. इस वीडियो के माध्यम से बच्ची लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए सारे उपाय बताती नजर आ रही है. वहीं लोग मासूम बच्ची मिराया सिंह के वीडियो की सराहना करते नहीं थक रहे हैं.