मथुरा: अवैध निर्माण करने से रोका तो साधु ने कर दी फायरिंग - मथुरा समाचार
मथुरा जिले के नोहझील थाना क्षेत्र स्थित हसनपुर झरेलिया गांव में ग्राम समाज की जमीन पर अवैध निर्माण कराने से रोकने पर साधु ने फायरिंग कर दी. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. पुलिस आरोपी साधु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है. वहीं साधु के फायरिंग करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है.