मुखबिरी के शक में दबंगों ने दिव्यांग को सरेराह डंडों से पीटा, वीडियो वायरल - रायबरेली समाचार
यूपी के रायबरेली में मुखबिरी के शक में एक दिव्यांग को सरेराह लाठी डंडों से जमकर पीटा गया. बताया जा रहा है कि उसने लॉकडाउन में दुकान खुली होने की सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस ने उक्त दुकान पर छापा मारा और दुकानदार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. इसी बात से नाराज पूर्व सभासद के पुत्रों ने दिव्यांग की पिटाई कर दी. सदर कोतवाल अतुल सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए दो लोगों को हिरासत में लेकर प्रकरण की जांच की जा रही है.