उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

घर पर चला बुलडोजर तो डीएम कार्यालय में धरने पर बैठे पीड़त परिवार, अधिकारियों पर लगाया पक्षपात का आरोप - फर्रुखाबाद लेटेस्ट न्यूज

By

Published : May 18, 2022, 1:56 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के बाद कई पीड़ित परिवार डीएम कार्यालय जाकर धरने पर बैठ गए. इस दौरान उन्होंने नगर पालिका पर बिना जांच किए गलत कार्रवाई का आरोप लगाया. पीड़ितों का कहना है कि रसूखदार और राजनीतिक पावर रखने वाले नेताओं के खिलाफ प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. गरीब लोगों घरों में बुलडोजर चलाया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी पक्षपात कर रहे हैं. पूर्व एमएलसी और बीएसपी नेताओं ने जमीनों पर अवैध कब्जा कर रखा हैं, उन पर अधिकारी मेहरबान हैं. मामले में जिलाधिकारी ने जांच करवाकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं नगर पालिका ईओ रविंद्र कुमार ने कहा है कि नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है, जो लोग आरोप लगा रहे हैं वह निराधार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details