एक रिक्शे में 20 विद्यार्थी, न कोई रोकने वाला और न टोकने वाला - e rickshaw In Aligarh
अलीगढ़ जिले के अकराबाद थाना क्षेत्र से एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक ई-रिक्शा पर करीब 20 स्कूली छात्र सवार होकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये मासूम छात्र अपनी जिन्दगी बनाने के लिए मौत के साए में सफर कर रहे हैं. वहीं, शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित आरटीओ विभाग का ध्यान इस तरफ नहीं है. ऐसा लगता है कि जिम्मेदार अधिकारी किसी बड़े हादसे के इंतजार में हैं. यहां शिक्षा प्राप्त करने में नौनिहालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इन नौनिहालों के साथ हो रहे हादसों से प्रशासन व निजी स्कूलों में मानक के अनुसार स्कूल वाहन चलाने की बात कर रहा है.
Last Updated : Sep 13, 2022, 10:15 PM IST