महंगाई ने बिगाड़ा गृहणियों का बजट, किचन से लेकर पार्लर हर खर्च में करनी पड़ रही कटौती, देखें ये रिपोर्ट - वाराणसी न्यूज इन हिंदी
लगातार बढ़ रही महंगाई ने मध्यम वर्ग के परिवार का बजट पूरे-तरीके से बिगाड़ दिया है. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी उन गृहणियों को हो रही है, जो रसोई के साथ-साथ बाहर तक हर तरह से खर्च को मैनेज कर रही हैं. खाद्य तेल, एलपीजी गैस के बढ़ते दामों ने महिलाओं का बजट बिगाड़ दिया है. इसको लेकर ईटीवी की टीम ने गृहणियों से रसोई में जाकर उनसे बातचीत की, जहां महिलाओं ने बताया कि इन दिनों वह महंगाई से बेहद परेशान हैं. उनका कहना है कि उन्हें व्यक्तिगत खर्चों में कटौती करनी पड़ रही है. सबसे ज्यादा वह बिजली बिल पेट्रोल, एलपीजी गैस के दाम में बढ़ोतरी से परेशान हैं. देखिए ईटीवी भारत की ये रिपोर्ट...