वाराणसी: 2 हजार किलो तांबे की परत पर स्वर्ण जड़ा, मार्कण्डेय महादेव मंदिर का शिखर हुआ गोल्डेन - markandeya mahadev temple pinnacle
वाराणसी: केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्रनाथ पांडेय ने कैथी स्थित मार्कण्डेय महादेव मंदिर का 1 अगस्त को लोकार्पण किया. इस मंदिर के शिखर पर 2 हजार किलो तांबे की परत पर स्वर्ण जड़ित किया गया. वाराणसी में मार्कण्डेय महादेव प्राचीन मंदिर है. यह पूर्वांचल के आस्था का केंद्र है. ऐसा माना जाता है कि भक्त मार्कण्डेय महादेव का दर्शन पुत्र प्राप्ति और परिवार के मंगल के लिए करते हैं. महादेव के इस मंदिर का जिर्णोद्धार चंदौली सांसद और भारत सरकार के उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने इसे पर्यटन के लिए विकसित करने का निर्णय लिया. बता दें कि पिछले वर्ष मंदिर के शिखर को 50 लाख रुपये की लागत से एक संस्था की मदद से 2 हजार किलो तांबे की परत पर स्वर्ण जड़ित करने का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने किया था. एक वर्ष बीतने के बाद केंद्रीय मंत्री ने इसका लोकार्पण रूद्राभिषेक, वैदिक मंत्रोच्चार और जलाभिषेक किया. इस मौके पर हवन, कीर्तिन के साथ विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया.