आत्महत्या पर रोक के लिए वाराणसी कमिश्नरेट की अनोखी पहल, शुरू की पुलिसकर्मियों की पाठशाला - police school for stop suicide
वाराणसी: बनारस में इन दिनों पुलिसकर्मियों की पाठशाला चल रही है. सुनने में आश्चर्यजनक हैं लेकिन ये सच है. खास बात यह है कि इस पाठशाला में उन्हें कोई कानून नहीं पढ़ाया जा रहा है बल्कि जीवन जीने के गुण बताए जा रहे है. दरअसल, आएदिन पुलिसकर्मियों द्वारा आत्महत्या का प्रयास या आत्महत्या कर लेने की घटना सामने आ रही है. इसी क्रम में बीते शनिवार को वाराणसी में भी एक सिपाही ने ड्यूटी पर ही खुद को गोली मार ली. इसके बाद कमिश्नरेट पुलिस ने अनोखी पहल की शुरुआत की है. इसके तहत पुलिस कर्मियों की पाठशाला शुरू की गई है. क्या है यह पाठशाला और कैसे हैं इसके सिलेबस देखिए हमारे इस स्पेशल रिपोर्ट में..